Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Achhar ka paratha ki recipe

Achhar ka paratha ki recipe

अचार का पराठा रेसिपी:   इस परांठे को आप बिना किसी झंझट के मिनटों में बना सकते हैं। अचार का पराठा स्पाइसी चटपटा और बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसे आप अपनी पसंद की किसी भी चीज के साथ खा सकते है। बस थोड़ा सा अचार का मसाला रोटी में लगाकर इसे सेक लें आपका परांठा तैयार है। अचार का पराठा की सामग्री आम के अचार का मसाला 1 हरी या लाल मिर्च आटा( गूंधा हुआ) (पराठा बनाने के लिए) घी या तेल अचार का पराठा बनाने की वि​धि आटे को एक रोटी की तरह बेल लें, थोड़ा मोटी रखें। रोटी में अचार मसाला फैलाएं। अगर आपको पसंद है तो कुछ मिर्च डालें। रोटी को चारों तरफ से फोल्ड करके एक डम्पलिंग की तरह बना लें। इसे बेल कर तवे पर डालकर दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक लें। इस पर घी या तेल लगाकर गोल्डन कलर आने तक दोनों साइड सेंक लें। गर्मागर्म सर्व करें।