Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Beetroot Barta & Paratha

Beetroot Barta & Paratha Recipe Hindi

Beetroot Barta & Paratha making Recipe in Hindi सर्दियों के दिनों अत्यन्त गुणकारी होती है " शलगम "..."Shaljam".( Beetroot ) शलगम में विटामिन A, B, C, कैरोटीन और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें गाजर और मूली दोनों के गुण पाए जाते हैं.  यह मधुमेह रोगी के लिए अत्यंत लाभकारी होती है. शलगम के सेवन से इम्युनिटी बढती है. इसके अलावा यह कैंसर और सूजन से हमें बचाती है. शलगम का परांठा हरी लहसुन के साथ बहुत ही स्वादिष्ट बनता है. ओर अक्सर लोग इसे बनाते हैं. आज आप भी बनाइये शलगम का भरता. .. सामग्री : 400 ग्राम – शलगम 1/2 कप – हरे मटर 1/2 कप – टमाटर बारीक़ कटा हुआ 1/2 कप – बारीक कटा हुआ प्याज 2 – हरी मिर्च बारीक कटी हुयी 1 चुटकी भर हींग 1/4 चम्मच – जीरा 1/4 चम्मच – हल्दी पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 1/4 चम्मच – लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच – अमचूर या 1 चम्मच नींबू का रस तेल आवश्यकतानुसार नमक स्वादनुसार 1/2 कप – बारीक कटा हुआ हरा धनियां विधि : सबसे पहले शलगम को अच्छी तरह से धोकर उबाल लें. फ़िर उसको तरह से मैश कर लीजिये. छीलने की जरूरत नहीं है. अब एक कड़ाई में ...