Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bombay Style Sandwich recipe

Bombay Sandwich Recipe in hindi

Bombay Style Sandwich recipe in hindi - Ingredients हरी चटनी के लिए : 1 कप पुदीने के पत्ते 1 कप हरा धनिया 2-3 हरी मिर्चे या स्वाद के अनुसार ¼ इंच अदरक ¼ टीस्पून काला नमक ½ टीस्पून चाट मसाला 1 ½ टीस्पून निम्बू का रस बॉम्बे वेज सैंडविच बनाने के लिए: 8 स्लाइस ब्रेड 3-4 टीस्पून सैंडविच मसाला बटर (मक्खन) जरुरत के हिसाब से केचप जरुरत के हिसाब से 1 मध्यम आलू उबालकर, छिलका हटाकर, पतली स्लाइस में कटा हुआ ½मध्यम कद की ककड़ी या खीरा पतली स्लाइस में कटी हुई 1 मध्यम कद का टमाटर पतली स्लाइस में कटा हुआ 1 छोटा प्याज स्लाइस में कटा हुआ 1 मध्यम कद का चुकन्दर उबालकर, छिलका हटाकर, पतली स्लाइस में कटा हुआ Instructions तैयारियाँ: आलू और चुकन्दर को कुकर में उबाल ले। बाद में छिलका हटाकर इसे स्लाइस में काट ले।  बाकी के वेजिटेबल को भी काटकर तैयार रखे। चटनी की सारी सामग्री को मिक्सर में ले।  थोड़ा सा पानी डालकर इसे बारीक़ पीसकर पेस्ट जैसी चटनी बना ले। बॉम्बे वेज सैंडविच बनाने की विधि: ब्रेड की दो स्लाइस ले और दोनों के ऊपर बटर और चटनी लगाए। एक ही स्लाइस पर केचप लगाए। अब इसके ऊपर इस क्रम में वेज...