Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Spanish Omlet Recipe

Homemade Spanish Omlet Recipe in Hindi

Homemade Spanish Omlet Recipe in Hindi स्पैनिश ऑमलेट की सामग्री Ingredients 6 अंडे 3 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ 2 आलू (पतला लंबा कटा हुआ। साथ ही नमक लगा हुआ) 4-5 चम्मच ते (आलू फ्राई करने के लिए) 1 चम्मच धनिया पत्ती, टुकड़ों में कटा हुआ 2-3 चम्मच प्याज (उबली, कटी और मक्खन लगी हुई) काली मिर्च पाउडर नमक 1 टुकड़े चीज (छोटे-छोटे पीस में कटा हुआ) 1 चम्मच तेल (ऑमलेट बनाने के लिए) स्पैनिश ऑमलेट बनाने की वि​धि How to make Spanish Omlet Recipe in Hindi सबसे पहले आलू को पतला लंबा काटकर उसके ऊपर नमक लगाएं। इसके बाद एक पैन में तेल को गर्म करके उसमें आलू फ्राई कर लें। साथ ही एक बाउल में अंडा डालकर उसे फैंट ले। इसके अलावा इसमें धनिया पत्ती मिलाएं। फिर प्याज, हरी मिर्च, काली मिर्च, नमक और चीज के पीस डालकर अच्छी तरह मिला लें। बने हुए आलू में मिक्स कर लें। एक पैन में तेल डालकर बनाया गया मिक्सचर डालें और एक मिनट के लिए पकाएं। फिर इसे कढ़ीब दो से चार मिनट के लिए ढक कर रख दें। ऐसे ही इसे दूसरी तरफ से पकाएं।