Soybean Chilli recipe in hindi सोयाबीन चिल्ली Ingredients ● 120gm सोयाबीन ● 1 प्याज ● 1 शिमला मिर्च ● 1/4कप हरा प्याज ● 1tbsp अदरक ● 1tbsp लहसुन ● 2 हरी मिर्च ● थोड़ा सा हरा धनिया ● 1.5tbsp सोया सॉस ● 1tbsp रेड चिल्ली सॉस ● 1tbsp ग्रीन चिल्ली सॉस ● 1tbsp विनेगर ● 2tbsp टोमेटो सॉस ● 1tsp काली मिर्च पाउडर ● 1tsp कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर ● नमक ● 3tbsp कॉर्न फ्लोर ● 2tbsp मैदा ● 1tbsp दही ● 1tbsp अदरक लहसुन पेस्ट *Method* ● एक बाउल में दही,थोड़ा थोड़ा सा सोया सॉस,रेड चिल्ली सॉस,ग्रीन चिल्ली सॉस और 1/2tsp कश्मीरी लाल मिर्च,नमक,1/2tsp काली मिर्च पाउडर मिलाइये ● फिर सोयाबीन को गरम पानी मे सोक करके पानी निचोडकर बाउल में डालिये और मिक्स करिये ● अब 2tbsp कॉर्न फ्लोर और मैदा डालकर सोया चंक्स को अच्छे से कोट करिये और तेज़ आंच पर क्रिस्प होने तक डीप फ्राई करिये ● अब कढ़ाही में 2tbsp तेल गरम करके उसमें अदरक लहसुन और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर सौते करिये ● शिमला मिर्च और प्याज को चौकोन टुकड़ो में काटकर कढ़ाही में डालिये और 1mnt भूनिये ● बचे हुवे सारे पाउडर मसाले और सॉस कढ़ाही में डालकर वाप...
Quick Food Recipes for Moms how Don't have Much TIME!! Recipes In Hindi and English.. try some today and Surprise Others !!