Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cheese Corn Pizza Recipe

Cheese Corn Pizza Recipe in hindi

Cheese Corn Pizza Recipe - आवश्यक सामग्री एक पिज्जा बेस  एक बड़ा कप कद्दूकस किया हुआ चीज एक बड़ा कप स्वीट कॉर्न  2 बड़ा चम्मच बटर 4 छोटा चम्मच टोमैटो कैचप 2 छोटा चम्मच पिज्जा सॉस 2 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स  2 बड़ा चम्मच ऑरिगैनो नमक स्वादानुसार विधि - सबसे पहले ओवन को 250 डिग्री पर 5 मिनट के लिए प्री-हीट कर लें.  - पिज्जा बेस लें. इस पर टोमैटो कैचप और पिज्जा सॉस अच्छे से लगाएं.  - अब चीज, बटर और क्रीम को पिज्जा पर फैला दें, और फिर ऊपर से कॉर्न , नमक डालें.  - तैयार किए गए पिज्जा को ओवन में 5 मिनट के लिए रख दें.  - तय समय के बाद जब चीज पिघलने लगे तब ओवन को बंद कर दें.  - चीज कॉर्न पिज्जा तैयार है. चिली फ्लैक्स, ऑरिगैनो और टोमैटो से गार्निश कर सर्व करें.