Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Paneer Manchurian recipe

Home Recipe Paneer Manchurian in hindi

पनीर मंचूरियन Recipe ( Paneer Manchurian home recipe in Hindi ) 15 mins 2 -3सर्विंग सामग्री 150 ग्राम पनीर 1 टेबल स्पून मैदा 1+1/2 टेेेेबल स्पू्न +1/2 टेेेेबल स्पू्न कार्नफ्लार 1/2 टेबल स्पून ग्रीन चिली साँस 1/2 टेबल स्पून रेड चिली साँस 1/2 टेबल स्पून सोया साँस 1 छोटा चम्मच टमाटर साँस 1 छोटा चम्मच विनेगर 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 1 टेबल स्पून हरी मिर्च कटी हुई 1 टेबल स्पून हरी प्याज के पत्ते बारीक कटा हुआ 1 टेबल स्पून शिमला मिर्च बारीक कटी 1 छोटा चम्मच प्याज बारीक कटा हुआ 1 छोटाचम्मच पत्तागोभी कद्दू कस किया 1 छोटाचम्मच गाजर कद्दू कस किया 1 छोटा चम्मच लहसुन बारीक कटा 1 छोटा चम्मच अदरक बारीक कटा नमक स्वाद अनुसार आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए पानी आवश्यकता अनुसार विधि 1 एक बड़ी प्लेट मे पनीर को कद्दू कर ले फिर सभी सब्जियां और 1/2टेबल स्पून बारीक कटी हरी मिर्च डाल कर मिक्स करे। 2 मैदा और 1टेबल स्पून कार्नफ्लार स्वाद अनुसार नमक 1/4छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर डाल कर कर मिक्स करे और फिर मिश्रण से छोटी छोटी गोलियां बना ले। 3 एक कढ़ाई मे तेल डाल कर गरम करे फिर मंचूरियन बाॅल...