Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Nawabi Paneer curry recipe

Nawabi Paneer Indian Curry Recipe

नवाबी पनीर करी रेसिपी(Nawabi Paneer curry recipe)  एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे हैदराबाद में बनाया जाता है. इसमें ग्रेवी नारियल और काजू से बनाई जाती है जो इसका स्वाद और भी बढ़ाता है. इसमें हरे मटर और लाल शिमला मिर्च को प्रयोग करें जो इसे और भी क्रंच देता है. आप इस सब्ज़ी को अपनी हाउस पार्टीज के लिए बना सकते है या जब आपके घर मेहमान खाने पर आने वाले हो.  नवाबी पनीर करी रेसिपी को तवा पराठा और बूंदी रायता के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। Ingredients पनीर के लिए 300 ग्राम पनीर , काट ले 1 छोटा चम्मच निम्बू का रस नमक , स्वाद अनुसार 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच तेल नवाबी करी मसाला बनाने के लिए 1/2 कप नारियल , कस ले 6 काजू , गरम पानी में भिगो दे 2 हरी मिर्च 1 इंच दालचीनी 2 लॉन्ग 2 इलाइची 1 छोटा चम्मच जीरा 1/4 कप पानी नवाबी करी के लिए 1 छोटा चम्मच घी 2 प्याज , बारीक काट ले 6 कली लहसुन , बारीक काट ले 1 इंच अदरक , बारीक काट ले 1/2 कप हरे मटर , उबाल ले 1 शिमला मिर्च (लाल) , काट ले 1/3 कप हरा धनिया , बारी...