चटनी सैंडविच Chutney Sandwich Recipe in Hindi चटनी सैंडविच का स्वाद सभी के मन को लुभा लेता है। यह बाजार में सभी जगह मिलता है लेकिन घर में बनाये सैंडविच का स्वाद अलग ही होता है और यह पसंद भी सभी को आता है। आप जब चाहे इसे आसानी से बनाकर सभी को खिला सकते है। Course Bread, Breakfast, Snack foods Cuisine South Indian Prep Time 10 minutes Cook Time 20 minutes Total Time 30 minutes Servings 4 people सामग्री 8 ब्रेड स्लाइस 1 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ 1 शिमला मिर्च 1 टमाटर 1 प्याज़ 1 टी स्पून चाट मसाला 1 टी स्पून हरी मिर्च पेस्ट 1 टी स्पून हरी चटनी 1 टी स्पून लाल चटनी 1 टी स्पून मक्खन 1 टी स्पून काली मिर्च 1 टी स्पून भुना जीरा नमक स्वादानुसार बनाने की विधि - How to make चटनी सैंडविच (Chutney Sandwich Recipe) चटनी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले प्याज़, शिमला मिर्च और टमाटर को अच्छे से साफ कर ले अब चाकू की मदद से उनके गोल आकार में टुकड़े काट कर रख ले। अब एक बर्तन में पनीर, काली मिर्च, भुना जीरा, चाट मसाला, हरी मिर्च पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मि...
Quick Food Recipes for Moms how Don't have Much TIME!! Recipes In Hindi and English.. try some today and Surprise Others !!