Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Gulab Jamun ki Chatpati Sabji

Gulab Jamun ki Chatpati Sabji ki recipe

Gulab Jamun ki Chatpati Sabji ki recipe in hindi गुलाब जामुन की चटपटी सब्जी की रेसिपी सामग्री गुलाबजामुन के लिए- 2 कप खोया 2 बड़े चम्मच मैदा आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए 3-4 प्याज ग्रेवी के लिए- 1 टमाटर बड़ा 7-10 लहसुन 1" अदरक 3-4 मिर्च 1 कप दही 1 चम्मच मैदा 1 चम्मच धनिया पाउडर 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला 1/2 चम्मच हल्दी 1/2 चम्मच मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच कशमीरी मिर्च 1-2 कप दूध स्वादानुसार नमक 4-5 टेबलस्पून तेल 2 टेबलस्पून काजू पाउडर आवश्यकतानुसार मिक्स साबुत मसाले  विधि 1 सबसे पहले खोया व मैदा को हथेली से अच्छे से मसल ले अब छोटी छोटी गोलियाँ बना ले। 2 कड़ाही में तेल गरम करें और गुलाब जामुन तल के निकाले ले। 3 ग्रेवी के लिए- पहले टमाटर को पीसकर कर प्यूरी बना ले। 4 प्याज अदरच लहसुन मिर्च को पीसकर कर पेस्ट तैयार कर ले। 5 पैन में तेल गरम करें खड़े मसाले डाले 2मिनट भूने। अब प्याज का पेस्ट डाल के गुलाबी होने तक भूने। 6 अब टमाटर प्यूरी डाल कर भूने काजू पाउडर डाले और भूने। 7 अब दही मे धनिया पाउडर, गरम मसाला, हल्दी,कशमीरी मिर्च व थोड़ा मैदा डाल के फेटे और दही मिक्सर को धीमी ऑच पर टमा...