Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Shahi Mushroom Recipe in Hindi

Shahi Mushroom Recipe in Hindi

शाही मशरूम रेसिपी :  यह एक स्पाइसी क्रीमी मशरूम रेसिपी है। वेजिटेरियन लोगों को यह सब्जी बहुत ही पसंद आएगी। शाही मशरूम एक आसान रेसिपी है जिसे लंच और डिनर पार्टी के लिए बनाया जा सकता है। अगर घर पर अचानक मेहमान आ जाए तो इस सब्जी को आप सिर्फ 40 मिनट में बनाकर उन्हें सर्व कर सकते हैं। इसे रोटी या परांठे के साथ सर्व कर सकते हैं अगर आप चाहे तो शाही मशरूम को चावल के साथ भी खा सकते हैं। शाही मशरूम बनाने के लिए सामग्री :  मशरूम की यह रेसिपी खुशबूदार मसालों में बनाई जाती है जिसमें मशरूम को फ्राई करके क्रीमी, मक्खन, घी और शाही गरम मसाले से तैयार ग्रेवी में डाला जाता है। इसके अलावा इसमें काजू, जावित्री, शाही जीरा, इलाइची का भी इस्तेमाल किया जाता है और इन्हीं सब चीजों की वजह से ही यह एक पर्फेक्ट डिनर पार्टी डिश है। शाही मशरूम की सामग्री मशरूम के लिए: 250 ग्राम बटन मशरूम स्वादानुसार नमक 1-2 टेबल स्पून घी 1/2 टेबल स्पून मक्खन शाही गरम मसाला बनाने के लिए: 1-2 दालचीनी स्टिक 1 टेबल स्पून शाही जीरा 1 टेबल स्पून जीरा 1 टेबल स्पून काली मिर्च 10 ग्राम सूखी अदरक 1 बड़ी इलाइची जावित्री थो...