Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Aloo masala appe

Aloo Ke Appey Recipe

आलू मसाला अप्पे (Aloo masala appe recipe in Hindi)   सामग्री 1 कप सूजी 1/2 कप बेसन 1 कप दही 2 उबला और कदुकस किआ हुआ आलू 2 चम्मच मिर्च पाउडर 1 चम्मच जीरा पाउडर 2 चम्मच चाट मसाला स्वादानुसार नमक 1 चम्मच खाने का सोडा 2 बड़े चम्मच तेल विधि 1 सारे सामग्रीयों को अछसे मिलाले जरूरत हिसाब से पानी मिलाकर मध्यम घोल प्रस्तुत करे 2 उस घोल को १० मिनिट सेट होने रख दे फिर अप्पे पैन गरम करें 3 हर सांचे मे १ बुंद तेल डालकर गरम करें 4 फिर थोडा थोड़ा घोल पैन के सांचे मे डालकर ढकन लगाए और २ मिनट पकाए 5 एक तरफ सिक गया होगा तब पलट कर दुसरी तरफ भी सेक लिजिये और फिर से २ मिनट ढक कर पकाए 6 अप्पे प्रस्तुत होगया सुबह की भाग दौड़ मे बनने वाली झटपट नास्ता