Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mix Vegetarian Manchurian recipe Hindi

Mix Vegetarian Manchurian recipe Hindi

Mix Vegetable Manchurian Recipe in Hindi   मिक्स्ड वेजिटेबल मंचूरियन Ingredients मंचूरियन बॉल्स के लिए.... ● 1कप बारीक कटी पत्ता गोभी ● 1/2 कप बारीक कटी गोभी ● 15 से 20 फ्रेंच बीन्स ● 2 शिमला मिर्च ● 2 गाजर ● 1tsp सोया सॉस ● 1tspकाली मिर्च पाउडर ● नमक ● 3tbsp मैदा ● 3tbsp कॉर्न फ्लोर ● 1tsp अदरक लहसुन पेस्ट मंचूरियन सॉस के लिए... ● 1tbsp बारीक कटी अदरक ● 1tbsp बारीक कटी लहसुन ● 2 हरी मिर्च ●2tbsp तेल ● 1/2tsp काली मिर्च पाउडर ● नमक ● 1tbsp सोया सॉस ● 1tsp ग्रीन चिल्ली सॉस ● 1tsp रेड चिल्ली सॉस ● 1tsp विनेगर ● 2tbsp टोमेटो सॉस ● 1 लंबा काटा हुवा प्याज ● 1 शिमला मिर्च ● 1/4कप हरा प्याज ● थोड़ा सा हरा धनिया ● 1tbsp कॉर्न फ्लोर और 1/2कप पानी की बनी हुई स्लरी Method ● मंचूरियन के सारे इंग्रीडिएंट्स मिलाकर उसके छोटे छोटे बॉल्स डीप फ्राई करके रखें ● कढ़ाही में तेल गरम करें,फिर अदरक लहसुन और हरी मिर्च सौते करें,सारी सब्जियों को डालकर 1mnt तेज़ आंच पर पका लें ● सारी सॉस और नमक मिर्च डालें फिर 1कप पानी डालकर एक बॉईल आने दें और कॉर्न फ्लोर की स्लरी डालें ● जैसे ही ग्रेवी गढ़ी हो जाए म...