Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Chinese Fried Rice

Chinese Fried Rice Recipe in hindi

Chinese Fried Rice - आवश्यक सामग्री     Ingedients for Chinese Fried Rice 1 कप बासमती चावल को सादा पका कर ले लीजिये बंद गोभी - 1 कप (बारीक कटी हुई) गाजर - ½ कप (बारीक कटी हुई) फ्रेच बिन्स - ¼ कप (बारीक कटी हुई) पनीर - ½ कप (छोटे छोटे चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ) शिमला मिर्च - ¼ कप (बारीक कटी हुई) हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ) तेल - 2 -4 टेबल स्पून हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई) नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार अदरक - 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ) अजीनोमोटो- ¼ छोटी चम्मच (यदि आप चाहें) ग्रीन चिल्ली सॉस- 1 छोटी चम्मच सोया सॉस - 2 छोटी चम्मच सिरका - 2 छोटी चम्मच विधि - How to Make Chinese Veg Fried Rice पैन में तेल डाल कर गरम कीजिये, तेल के हल्का गरम होने पर पनीर के टुकड़े पैन में सिकने के लिये डाल दीजिये और दोनों ओर पलट-पलट कर हल्के ब्राउन होने तक सेक कर निकाल लीजिये. तेल में गाजर, बीन्स, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी डालकर 1-2 मिनिट तेज आंच पर फ्राई कर लीजिए. हरी मिर्च, अदरक, ग्रीन चिल्ली सॉस, अजीनो मोटो, सोया सॉस, सिरका, पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए. नमक...