Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Chia Seeds nuts cookies recipe

Chia Seeds nuts cookies recipe

कैशू नट कुकीज की सामग्री 112 gms काजू पेस्ट 3/4 कप घी 1 1/2 कप खांड 20 ग्राम फलैक्स या चिया सीडस 3 टेबल स्पून बेकिंग सोडा 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर 1 टी स्पून वनीला 1 3/4 कप ओट्स 2 कप मैदा आर्गेनिक कैशू नट कुकीज बनाने की वि​धि एक बड़ा मिक्सिंग बाउल लें, इसमें मैदे के अलावा सारी सामग्री जोड़ें। अब इसमें धीरे से मैदा डालें और सारी सामग्री के साथ मिलाकर कुकीज के लिए डो तैयार करें। इस डो को एक घंटे के लिए रेफ्रिजेटेर में ठंडा होने के लिए रखें। अब ओवन को 160 डिग्री पर प्रीहीट करें और डोल को बेल एक इंच की गोलाकार बॉल्स बना लें। डो को बिना ग्रीस की हुई शीट पर रखें और एक बार में 10 से 12 कुकीज बैच को बेक करें। हर बैच को ओवन से निकालकर उन्हें ठंडा होकर हर कुकीज को सख्त होने दें।